Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सीएम कमलनाथ ने जनता के नाम पत्र लिखकर बीजेपी पर लगाया सरकार...

सीएम कमलनाथ ने जनता के नाम पत्र लिखकर बीजेपी पर लगाया सरकार अस्थिर करने के आरोप…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

प्रदेश की जनता के नाम सीएम कमलनाथ ने पत्र लिखा है। प्रदेश में राजनीतिक हलचल के बीच पत्र लिखकर सीएम ने कहा है कि बीजेपी ने प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने की कोशिश की है। उन्होने सवाल किया है क्या बीजेपी माफियाओं से प्रेरित है जिसे मै जड़ से मिटाना चाहता हूं? क्या बीजेपी मिलावटखोरों के प्रभाव में है जिन्हें मै प्रदेश से खत्म करने का संकल्प ले चुका हूं?

इसके साथ ही सीएम ने लिखा कि बीजेपी ने प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है, बीजेपी ने प्रदेश के विकास पर सीधा आक्रमण किया है। सीएम ने लिखा कि मैं केंद्र में भी था तब भी मैंने राज्य के विकास पर ध्यान दिया, मैं प्रार्थना करता हूं कि हनुमान जी भाजपा को मर्यादा, संयम और चरित्रबल दें।

उन्होंने लिखा, “मैं यह कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि सत्ता की लोलुपता भाजपा के नेताओं को इस क़दर नैतिक पतन की ओर ले जाएगी कि वे प्रदेश के नागरिकों के प्रजातंत्रीय निर्णय की ही सौदेबाजी करने लगेंगे।” इसके साथ मध्यप्रदेश के राजनीतिक उठापटक के बीच सीएम कमलनाथ ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होने हिंदी के प्रसिद्ध कवि, हरिवंश राय बच्चन की ‘अग्निपथ’ कविता को ट्वीट किया।

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के चौथे दिन शनिवार को सुबह निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। इस बीच विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बयान आया है जिसमें उन्होने कहा है कि जल्द ही मंत्री बनने की खुशखबरी मिलेगी। उन्होने कहा कि होली के पहले या बाद में यह खुशखबरी मिलेगी। विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा है कि सीएम कमलनाथ राम हैं तो मैं उनका हनुमान हूं।