मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सत्तापक्ष कांग्रेस नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए तीखी आलोचान की है। विधायक ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में घिनौनी राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी। नाराज विधायकों को जल्द ही मना लिया जाएगा। उन्होंने राज्यसभा के लिए दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिया। कहा कि कमलनाथ सरकार जल्द ही दोनों के नामों की घोषणा करेगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश में सियासी उठापठक के बीच नेताओं के तीखे बयान लगातार सामने आ रहे हैं। इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नए मंत्री विस्तार के बाद निर्दलीय विधायकों ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए दिख रहे हैं। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के गृहमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है। फिलहाल कमलनाथ नाराज विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं।