Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बिना परीक्षा पास होंगे पहली से 8वीं तक के छात्र, सरकार ने...

बिना परीक्षा पास होंगे पहली से 8वीं तक के छात्र, सरकार ने जारी किया आदेश…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते महाराष्ट्र सरकार ने एक और बड़ा फैलसा लिया है। स्कूलों में परीक्षा की तारीख स्थगित होने के बाद अब बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेज दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक की सभी परीक्षाओं के रद्द होने के बाद अब सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चार शहरों को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि मुंबई, पुणें, पिंपरी चिंचवाड़ और नागपुर इन चार शहरों में 31 मार्च तक सभी दफ्तर और अहम प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 52 मामले सामने आए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण देश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते राज्य सरकारें ऐतिहातन के तौर पर एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 1 से 8वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर किए है। वहीं सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में भेजा जाएगा।