विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग से मिलती है, जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धान्तों को जानने के लिये किये जाते हैं। विज्ञान शब्द का प्रयोग ज्ञान की ऐसी शाखा के लिये भी करते हैं, जो तथ्य, सिद्धान्त और तरीकों को प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करती है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि किसी भी विषय के क्रमबद्ध ज्ञान को विज्ञान कहते है। ऐसा कहा जाता है |
हम सभी को पता है की आने वाले समय में विज्ञान सबसे ज्यादा डिवेलप करने वाला है, हर एक देश अपने लिए अच्छे-अच्छे छात्रों को विज्ञान में तैयार कर रहा है।
ऐसे में आज हम जानेंगे 5 देशों के छात्रों के बारे में, जहां के छात्र सबसे अधिक विज्ञान में प्रतिभावान होते हैं।
भारत
एक विशेष रिपोर्ट के अनुसार भारत के छात्रों के पास भी, काफी ज्यादा प्रतिभा होती है,विज्ञान में और इनका दिमाग भी काफी तेज चलता है यह इस लिस्ट में पांचवे नंबर स्थान पर शामिल किए गए हैं
रूस के छात्र
इस लिस्ट में चौथे नंबर स्थान पर रूस के छात्र हैं यह भी विज्ञान में काफी ज्यादा तेज होते हैं
जापान के छात्र
हम सभी को पता है कि जापान टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा आगे है इसका प्रमुख कारण यह है कि यहां के छात्र विज्ञान में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं यह इस लिस्ट में तीसरे नंबर स्थान पर हैं
अमेरिका के छात्र
यहां के भी छात्र विज्ञान में काफी ज्यादा तेज होते हैं इसलिए यह देश इस लिस्ट में दूसरे नंबर स्थान पर है
चीन के छात्र
इस लिस्ट में पहले नंबरहै क्योंकि यहां के छात्र विज्ञान में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं और इस विषय में इनका दिमाग काफी तेज चलता है जिसके चलते यह इस लिस्ट में पहले नंबर स्थान पर मौजूद हैं