भोपाल। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए राशि संग्रह का काम है जारी है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की गई है। सीएम शिवराज सिंह ने अपने निवास पर आज इस अभियान की शुरूआत की है। सीएम ने ने राममंदिर धन संग्रहण की शुरूआत करते हुए इस निधि में एक लाख रूपए की दान राशि दी है।
शिवराज सिंह ने इस राशि का चेक विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशमुख को सौंपा है। इस दौरान ने सीएम ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे सौभाग्यशाली दिन है, ऐसा लग रहा है जैसे मानव जीवन सार्थक हो गया। मानव जीवन सफल हो गया है, भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी।
सीएम ने कहा कि ‘राम मंदिर’ सचमुच में राष्ट्र मंदिर है, भारत की रोम रोम में राम बसे हैं। भगवान राम भारत की पहचान हैं, श्रीराम मंदिर निर्माण में गिलहरी की तरह योगदान देने का सौभाग्य आज हमे मिला है।