Home छत्तीसगढ़ धमतरी : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, मकई गार्डन से निकाली...

धमतरी : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, मकई गार्डन से निकाली गई मोटर साइकिल रैली…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

धमतरी जिले में सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक धमतरी बीपी राजभानू के दिशा-निर्देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक किया गया है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन सोमवार को शहर में मोटर साइकिल-हेलमेट रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत सुबह साढ़े आठ बजे मकई गार्डन से हुई।

बाइक रैली रत्नाबांधा, अंबेडकर चौक होते हुए अर्जुनी मोड़ से घूमकर वापस मकई चौक में आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने बताया कि आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने, स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

डीएसपी सविता चौरे ने कहा कि मस्तिष्क शरीर का प्रमुख भाग है। इसकी सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए हमेशा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके ने कहा कि लोगों में यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर यह आयोजन किया गया है। प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे, जिसमें आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा अपने वाहनों के कागजात साथ में रखना चाहिए। ऐसा न होने की स्थिति में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह समय-समय पर वाहनों की नियमित जांच करनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना पर रोक लग सके। इस अवसर पर अंजोर रथ को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंजोर रथ अलग-अलग गांव में पहुंच कर लोगों को यातायात नियमों व पुलिस कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देगा।