वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग जल्द ही बूथ बढ़ाएगा। रायपुर जिले में दो वैक्सीन बूथ अगले हफ्ते से बढ़ाने की रणनीति बनी है। इससे जिले का टारगेट 500 से बढ़कर 700 हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों में अब तक हुए दो दिन के टीकाकरण का कंपलीट रिव्यू किया है। दरअसल, कोरोना वैक्सीनेशन से पहले हुए सभी तरह के टीकाकरण अभियान में छत्तीसगढ़ देश में आगे रहते आया है। बलोदा बाजार में दो बार के टीकाकरण में सबसे ज्यादा सुधार दर्ज हुआ है। यहां सबसे ज्यादा 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। रायपुर जिले के पांच केंद्र मिलाकर 9 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश में लगातार दो बार से सबसे कम टीकाकरण वाले जिले चिन्हित किए गए हैं। इसमें नारायणपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर शामिल है। बालोद, जांजगीर चांपा, बलोदा बाजार, सुकमा, रायगढ़ उन जिलो में शामिल हैं जहां लगातार दो बार अच्छा टीकाकरण हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों से टीकाकरण बूथ बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मांगा है। जल्द ही करीब 50 से 55 नए केंद्र और शुरु किए जा सकते हैं। इसके बाद 150 से ज्यादा केंद्रों में टीकाकरण शुरु हो जाएगा।
2.67 लाख कोविशील्ड की नई खेप आज आएगी
राजधानी में बुधवार दोपहर 1.40 बजे मुंबई-रायपुर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से कोविशील्ड के 2.67 लाख डोज आएंगे। पहले ये खेप मंगलवार को आने वाली थी। लेकिन मंगलवार को सुबह हेल्थ विभाग ने जानकारी दी कि वैक्सीन बुधवार काे आएगी। 23 बक्सों में 26,500 वायल आएंगे, इनमें 2.65 लाख डोज रहेंगे। रायपुर जिले को दूसरी खेप में 30 हजार डोज यानी 3 हजार वायल और मिलेंगे। प्रदेश में सभी 28 जिलों में अभी पहले चरण के टीकाकरण में हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगाए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में 10,857 टीके लगाए जा चुके हैं।
बुधवार को वैक्सीनेशन का तीसरा दिन रहेगा। रायपुर के बाद बिलासपुर को सबसे ज्यादा साढ़े 17 हजार और रायगढ़ को साढ़े 15 हजार से ज्यादा डोज मिलेंगे। जबकि नारायणपुर को सबसे कम ढ़ाई हजार करीब डोज मिलेंगे। प्रदेश में पहले दौर के 2.67 लाख टीके लगने के बाद दूसरे चरण का टीकाकरण किया जाएगा। बुधवार काे नई खेप आने के बाद प्रदेश को अब तक 5.9 लाख टीके हो जाएंगे। स्टेट वैक्सीन स्टोर से टीको को जरूरत के मुताबिक रीजनल स्टोर तक पहुंचाई जाएगी।
सुझावों पर अमल जल्द
“टीकाकरण बढ़ाने के लिए जल्द ही बूथ बढ़ाए जा सकते हैं। जिन जिलों में टीकाकरण कम हो रहा है, वहां के पर्यवेक्षकों से जानकारी पूछी गई है। रिव्यू में आ रहे सुझावों पर जल्द अमल होगा।