Home समाचार बिलासपुर रेल मंडल को 5050.71 करोड़ रु का आवंटन, इस बार यात्री...

बिलासपुर रेल मंडल को 5050.71 करोड़ रु का आवंटन, इस बार यात्री सुविधाओं पर केंद्रित किया जाएगा ध्यान…


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर। केंद्रीय बजट में इस बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 5050.71 करोड़ रु का आवंटन किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार 11 करोड़ रु अधिक आवंटन हुआ है। बजट में इस बार यात्री सुविधाओं पर जोर दिया गया है। यही वजह है कि इसके लिए पिछले साल की तुलना में साढ़े तीन गुना अधिक बजट 404.51 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है। इससे सुविधाओं का विस्तार होगा और यात्रियों का सफर पहले ज्यादा सुगम हो पाएगा।

दरअसल, रेलवे बोर्ड से स्वीकृत कार्यों का पिंक बुक जारी हुआ है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि किस जोन को इस बार किस कार्य के लिए कितना बजट आवंटन हुआ है। बुधवार को इसके जारी होते ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बजट व यह किस कार्य में खर्च होंगे इसका आंकलन किया गया। जिसमें नई लाइन के लिए 1116.00 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह पिछले साल की तुलना में कम है। वर्ष 2020-21 में इस काम के लिए 2177.20 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। इस बार कटौती इसलिए की है, क्योंकि जोन में नई लाइन का काम आधे से ज्यादा हो गया है। हर बार यात्री सुविधाओं को लेकर कम बजट का रोना रहता था, लेकिन इस बार जोन के सामने इसका संकट नहीं रहेगा। इस बार भरपूर बजट मिला है। जोन में यात्री सुविधा के लिए 404 करोड़ रु खर्च किए जाएंगे। पिछली बार यह आंकड़ा 118 करोड़ था।

जोन के अधिकारियों का मानना है कि बजट के अनुरूप यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। लाइन दोहरीकरण के लिए इस बार 1817 करोड़, कम्प्यूटराइजेशन के लिए चार करोड़, आरओबी व आरयूबी के लिए 560 करोड़ रु स्वीकृत किए गए हैं। ट्रैक नवीनीकरण के लिए भी संतोषजनक बजट मिला है। इस कार्य के लिए 570 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फैक्ट फाइल – कार्यवार बजट – (करोड़ में) न्यू लाइन- 1116, गेज कन्वर्जन- 296, डबलिंग- 1817 ट्रैफिक फैसिलिटी यार्ड रिमॉडलिंग और अन्य- 61.53, कंप्यूटराइजेशन- 4.02, रोड सेफ्टी वर्क एंड लेवल क्रॉसिंग-13.92, रोड सेफ्टी वर्क एंड रोड अंडर/ओवर ब्रिज- 560.74, ट्रैक रेनिवल्स – 570, ब्रिज वर्क- टनल वर्क एंड अप्रोच- 25, सिगनलिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्क- 93.45, अन्य इलेक्ट्रिकल वर्क, टीआरडी-21.45, वर्कशॉप इंक्लूडिंग प्रोडक्शन यूनिट- 32.95, स्टाफ वेलफेयर 18.97, पैसेंजर एमिनिटीज-404.51, अदर वर्क 11.51, ट्रेनिंग एचआरडी 3.05, कुल बजट एसईसीआर – 5050.71 करोड़।