Home छत्तीसगढ़ रायपुर : मिक्सोपैथी के खिलाफ IMA का क्रमिक भूख हड़ताल जारी, MCI...

रायपुर : मिक्सोपैथी के खिलाफ IMA का क्रमिक भूख हड़ताल जारी, MCI ने कहा- नियमों के खिलाफ जारी किया है आदेश…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और यूनानी डॉक्टरों को एलोपैथी में इलाज और ऑपरेशन की अनुमति देने के विरोध में देशभर में क्रमिक भूख हड़ताल कर जारी है। आईएमए के रायपुर के सदस्य और एनेस्थीसिया डाक्टरों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया। जो एनेस्थीसिया डाक्टरों मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाए वे अपने क्लिनिक, हॉस्पिटल से ही इस हड़ताल का हिस्सा बने। आईएमए का यह प्रदर्शन 14 फरवरी तक चलेगा।

प्रदर्शन के माध्यम से डाक्टरों ने केंद्र सरकार से इस आदेश को वापस लेने की मांग की। बता दें कि एमसीआई यानी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया देशभर में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी के डॉक्टरों को एलोपैथी में इलाज और ऑपरेशन की अनुमति देने का विरोध कर रही है। एमसीआई ने इस नए आदेश को मिक्सोपैथी नाम दिया है।

एमसीआई का कहना है कि यह आदेश ना केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। एमसीआई का यह भी कहना है कि ऐसे में इन तीनों इलाज की प्रचलित पद्धतियां भी समाप्त हो जाएंगी। छत्तीसगढ़ में भी एमसीआई के सदस्य भी क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। इस दौरान सभी अपने अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज और क्लीनिक में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हड़ताल कर रहे हैं। एमसीआई के इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ प्राइवेट हॉस्पिटल बोर्ड ने समर्थन दिया है।