Home देश फास्‍टैग के बिना नहीं होगा वाहनों का इंश्‍योरेंस, जानें कब से शुरू...

फास्‍टैग के बिना नहीं होगा वाहनों का इंश्‍योरेंस, जानें कब से शुरू होगी नई व्‍यवस्‍था




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) ने चार पहिया वाहनों पर 15 फरवरी से फास्‍टैग (FASTag) अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही नई व्‍यवस्‍था के तहत बगैर फास्‍टैग के वाहनों का इंश्‍योरेंस (insurance) भी नहीं हो सकेगा. यह व्‍यवस्‍था 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. मंत्रालय ने फास्‍टैग पर सख्‍ती बरतते हुए इसको इंश्‍योरेंस से जोड़ने फैसला लिया है. इसके लिए इंश्‍योरेंस कंपनियों को आवश्‍यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

सड़क परिहवन मंत्रालय के अनुसार, 1 अप्रैल 2021 चार पहिया वाहनों (Four Wheels) का इंश्‍योरंस कराने के लिए फास्‍टैग अनिवार्य रूप से वाहन पर लगा होना चाहिए. इंश्‍योरेंस करते

समय कंपनियां वाहन नंबर के आधार पर फास्‍टैग का लेजर कोड जांचेंगी, जिससे पता चल सकेगा कि फास्‍टैग लगा है या नहीं. परिवहन साफ्टवेयर की मदद से फास्‍टैग का पता लगाया जा सकेगा. मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार इस नई व्‍यवस्‍था से 31 मार्च 2021 के बाद एक्‍सपायर होने वाला इंश्‍योरेंस दोबारा से फास्‍टैग के साथ होगा. इस तरह धीरे-धीरे इंश्‍योरेंस कराने वाले सभी पुराने वाहनों पर फास्‍टैग लग जाएगा.

फास्‍टैग से कई अन्‍य सुविधाओं को लिंक करने की प्रक्रिया भी मंत्रालय ने शुरू कर दी है. सबसे पहले पार्किंग का चार्ज का फास्‍टैग के जरिए लेने की योजना है. हैदराबाद एयरपोर्ट पर यह व्‍यवस्‍था शुरू कर दी गई है. वहां पर पार्किंग शुल्‍क फास्‍टैग से लिया जा रहा है. धीरे-धीरे यह सुविधा सभी महानगरों पर लागू करने की तैयारी है. जिससे लोगों को फास्‍टैग से कई तरह की सुविधाएं दी सकें.

सड़क परिहवन मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार भविष्‍य में पेट्रोल पंप पर भुगतान भी फास्‍टैग से किया जा सकेगा. 2017 के बाद खरीदी जाने वाली प्रत्‍येक गाड़ी में डीलर के यहां से फास्‍टैग लगकर आता है लेकिन इससे पहले की वाहनों पर फास्‍टैग लगाया जाना है. मौजूदा समय करीब 2.5 करोड़ से अधिक वाहनों पर फास्‍टैग लग चुका है.