Home छत्तीसगढ़ किसानों को बेहतर बैंकिग सुविधाएं उपलब्ध करायें : श्री बैजनाथ चंद्राकर

किसानों को बेहतर बैंकिग सुविधाएं उपलब्ध करायें : श्री बैजनाथ चंद्राकर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर द्वारा किसानों को बेहतर बैंकिग सुविधाएं मुहैया कराने भगीरथ प्रयास किया जा रहा है। श्री चन्द्राकर ने रायगढ़ जिले में प्रवास के दौरान रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह से मुलाकात के दौरान लैलूगा में बैंक की नवीन शाखा खोलने एवं अपेक्स बैंक के जिला नोडल कार्यालय एवं शाखाओं के लिए शासकीय जमीन के आवंटन के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने अपेक्स बैंक के लिए जमीन आवंटन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
श्री चंद्राकर द्वारा रायगढ़ जिले में सहकारिता के माध्यम से किसानों के हित में संचालित शासकीय योजनाओं-धान खरीदी उठाव की स्थिति, धान की सुरक्षा, धान खरीदी तथा राजीवगांधी किसान न्याय योजनातर्गत राशि का अंतरण, गो-धन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को भुगतान, वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, किसान केडिट कार्ड अंतर्गत ऋण योजनाओं की स्वीकृति, एटीएम वैन एवं माइक्रो एटीएम सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला रायगढ, नोडल अधिकारी, प्रबंधक श्री भूपेश चंद्रवंशी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।