Home देश अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज आज, छोटी काशी मंडी पहुंचे देव कमरूनाग

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज आज, छोटी काशी मंडी पहुंचे देव कमरूनाग




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

हिमाचल प्रदेश में मंडी जनपद के आराध्य माने जाने वाले देव कमरूनाग एक वर्ष के बाद छोटी काशी मंडी (Mandi) शहर पहुंच गए हैं. देव करूनाग 12 मार्च से शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (Mandi Shivratri Fair) में भाग लेने आए हैं. बुधवार को देव कमरूनाग के काफीला ने करीब तीन बजे मंडी शहर में प्रवेश किया.

ढोल नगाड़ों की थाप के साथ निकली देव कमरूनाग की शोभायात्रा के सभी ने दर्शन किए और आशीवार्द लिया. सबसे पहले देव कमरूनाग की छड़ी को राज माधव राय मंदिर ले जाया गया, जहां प्रशासन की तरफ से डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने उनका स्वागत किया. इसके बाद देव करूनाग को परंपरा के

अनुसार राज परिवार के सदस्यों के पास ले जाया गया, जहां परिवार के मुखिया ने देव कमरूनाग का स्वागत किया.

राज परिवार के यहां जताया शोक
देव कमरूनाग के पुजारी और अन्य कारदारों ने हालही में हुए राज परिवार के पिछले मुखिया के निधन पर शोक जताया और परिवार को सांत्वना दी. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि देव कमरूनाग और अन्य देवी देवताओं का मंडी में आगमन हो गया है. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर मंडी शहर में बड़े हवन का आयोजन किया जाएगा. लघु शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि 12 मार्च को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. उन्होंने लोगों से इस महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया हैं

देव कमरूनाग के मंडी आगमन से पहले बारिश की बौछारें भी गिरी. मान्यताओं के अनुसार देव कमरूनाग को बारिश का देवता भी कहा जाता है और ऐसा बताया जाता है कि देवता के मंडी आगमन से पहले बारिश की बौछारें हर वर्ष गिरती हैं. लोगों में देव कमरूनाग के मंडी आगमन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. देव कमरूनाग 18 मार्च तक मंडी शहर के टारना माता मंदिर में विराजमान रहेंगे और उसके बाद वापिस अपने मूल स्थान को लौट जाएंगे.