Home देश Afghanistan में आतंकियों का सफाया जारी, Air Strike में Taliban कमांडर समेत...

Afghanistan में आतंकियों का सफाया जारी, Air Strike में Taliban कमांडर समेत 82 को किया ढेर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सेना ने कंधार (Kandahar) प्रांत में छिपे तालिबान (Taliban) आतंकियों पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) कर दी है, जिसमें कम से कम 82 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 10 प्रांतों में कुल 157 आतंकियों को ढेर किया गया है.

प्रमुख कमांडर को भी किया ढेर

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अरगंडब जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार की रात को तलाशी अभियान को अंजाम दिया गया. इस अभियान में तालिबान के प्रमुख कमांडर सरहदी समेत 82 सशस्त्र आतंकियों को मार दिया गया है. इसके अलावा उनके 2 टैंक और कई वाहन भी तबाह कर दिए गए हैं. हालांकि प्रवक्ता ने इस हमले में सुरक्षाकर्मियों के घायल होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि तालिबान प्रभावित जिलों में अब भी आतंकियों के सफाए का अभियान जारी है.

10 प्रांतों में 157 आतंकियों की मौत

इसके बाद अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘पिछले 24 घंटे से कंधार, निंगहर, लगमन, कुंअर, फरियाब, कोंडुज, लोगर, घोर, बदख्शां और बल्ख प्रांतों में ANDSF ऑपरेशन जारी है. इसमें अभी तक कुल 157 आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जबकि 42 अन्य घायल हो गए हैं. इसके अलावा, ANA द्वारा 80 IED को डिफ्यूज किया गया और 10 आम नागरिकों की जान बचाई गई है