Home बालाघाट किल कोरोना अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्त्ता दे रही हैं...

किल कोरोना अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्त्ता दे रही हैं जागरूकता का संदेश




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

बालाघाट- कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में भी किल कोरोना अभियान-2 चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश दे रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लीना चौधरी ने बताया कि आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्त्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर मास्क अवश्य लगायें। अपने हाथों को सेनेटाईजर या साबुन से बार-बार धुलें। सार्वजनिक स्थलों पर जायें तो दो लोगों के बीच दो गज की दूरी बनाये रखें। कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर न निकलें। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर स्वयं को अपने घर पर ही आईसोलेट करें और शीघ्र उपचार प्रारंभ करें। इस अभियान के अंतर्गत आमजन को अपने आहार पर विशेष ध्यान देने की सलाह भी दी जा रही है।