मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने 2 मई को परसवाड़ा जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना नियत्रण अभियान की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री गुरु प्रसाद, जनपद पंचायत परसवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयदेव शर्मा, एसडीओपी श्री अपूर्व भलावी, तहसीलदार श्री नितिन चौधरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश मसराम, श्री योगेश शरणागत, श्री शिवदयाल एडे. श्री विमल कोचर, श्री तुलसीराम बघेले, श्री अशोक अवधिया श्री हृदयशाह हिरवाने, श्री पप्पू पटेल, श्री विशाल महानंद, श्री कमलेश सेलोकर, श्री महेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मंत्री श्री कावरे ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रति दिवस की रिपोर्ट मुझे चाहिए कि कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, कितने मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए। सभी पंचायतों में कोरोना किट पहुंचाना जरूरी है, कोविड-19 के नियंत्रण में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था का ध्यान रखना होगा और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आगामी सात दिवस तक हमें कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करना है, सभी आशा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किल कोरोना अभियान-02 के अनुसार सर्वे करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। ग्रामीणों से चर्चा करके जनता कर्फ्यू लगा कर गांव को सुरक्षित रखना है।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से प्रति दिवस बात की जाए और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाए तथा प्राप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और ली जाना है। विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए गये कि क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सजग रहें। सब मिलजुल कर काम करेंगे तो हारेगा कोरोना-जीतेंगे हम, यही मूल मंत्र अपना कर काम करना होगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी सदस्यों की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जनता की सेवा में कोविड-सेंटर परसवाड़ा को भेंट की गई।
संलग्न फोटो क्रमांक-010 से 012