(बालाघाट ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सतीश लिल्हारे रहे उपस्थित)
दीपेश मोहारे की रिपोर्ट
आयुष मंत्री माननीय श्री ramkishor Nano kawre एवं बालाघाट विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 07 मई को गोंगलई के कोविड अस्पताल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान श्रीमती मौसम बिसेन, मण्डल अध्यक्ष श्री सतीश लिल्हारे, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, सहायक कलेक्टर श्री दलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ पंकज महाजन, इस अस्पताल को तैयार करने वाले सर्व शिक्षा अभियान के सहायक यंत्री श्री भास्कर शिव, उपयंत्री श्री नरेन्द्र बोम्परे एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही जिला प्रशासन उनके उपचार के लिए सुविधायें एवं व्यवस्थाओं को बढ़ाने में तत्परता से लगा हुआ है। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई-बालाघाट में आक्सीजन सुविधा युक्त 200 बेड का कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। 07 मई से यह अस्पताल प्रारंभ हो जायेगा और इसमें कोविड मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार प्रारंभ कर दिया जायेगा।गोंगलई के नये बने कोविड अस्पताल में पाईप लाईन से आक्सीजन सप्लाय वाले 110 बेड एवं आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन वाले 90 बेड तैयार किये गये है। इसके अलावा 70 बेड इस अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में बनाये गये है। कोरोना के जिन मरीजों की स्थिति सामान्य होगा और जिन्हें आक्सीजन की जरूरत नहीं होगी, ऐसे मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा। इस अस्पताल के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की भी पया्रप्त संख्या में व्यवस्था की गई है। जिससे अस्पताल में कभी भी आक्सीजन की कमी न हो सके।