Home बालाघाट होम आईसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल किट के साथ आरोग्य कसायम काढ़ा...

होम आईसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल किट के साथ आरोग्य कसायम काढ़ा का भी हो रहा है वितरण




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


बालाघाट- कोरोना संक्रमित मरीजों का इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष विभाग की ओर से होम आईसोलेशन में रहे मरीजों को आरोग्य कसायम काढ़ा भी प्रदान किया जा रहा है। बालाघाट जिले में होम आईसोलेशन वाले मरीजों को दी जा रही दवाओं की मेडिकल किट के साथ ही आरोग्य कसायम काढ़ा का 50 ग्राम का पैकेट भी प्रदान किया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत ने बतायसा कि मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार )एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे व प्रमुख सचिव सह आयुक्त मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में कोविड-19 पॉजिटिव होम आइसोलेशन मरीजों को आरोग्य कसायम-20 काढ़ा के 50 ग्राम के पैकेट तैयार कर डिस्ट्रिक्ट स्टोर इंचार्ज जिला चिकित्सालय बालाघाट को मेडिसिन किट के साथ ऐड करने हेतु प्रदाय किए गए है। आरोग्य कसायम काढ़ा के यह पैकेट प्रतिदिन उपलब्धता के आधार पर तैयार करके जिला चिकित्सालय बालाघाट के स्टोर इंचार्ज को प्रदाय किए जाएंगे। डॉ साकेत ने बताया कि आरोग्य कसायम काढ़ा पीने से कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेगें