Home बालाघाट आबकारी विभाग की कटंगी में छापामार कार्यवाही 41 हजार रुपये का महुआ...

आबकारी विभाग की कटंगी में छापामार कार्यवाही 41 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


बालाघाट- आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुंसार बालाघाट जिले में भी अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18 मई 2021 को कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने कटंगी में छापामार कार्यवाही कर 41 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की है।
आबकारी विभाग की टीम ने कटगी में अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज छापामारी कार्यवाही की है। जिसमे ग्राम कटँगी मे नहर व नाला किनारे अलग अलग स्थानों से 25 डिब्बों मे भरा हुआ लगभग 500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग 40 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है । जप्त महुआ लाहन के सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया है। जप्त लाहन की कीमत लगभग 35 हजार रुपये 000 रुपये एवं शराब की अनुमानित कीमत लगभग 06 हजार रुपए है । इस कार्यवाही मे एस डी सूर्यवंशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित थे।