Home बालाघाट 21 मई को बालाघाट के 3 वार्डों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था

21 मई को बालाघाट के 3 वार्डों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

-बालाघाट- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि 21 मई 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए वार्ड नंबर 31, 32 एवं 33 के लोगों के लिए पृथक से व्यवस्था की जा रही है। इसके अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर विवेक ज्योति स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। 18 से 44 वर्ष आयु के जिन लोगों ने अपना पंजीयन करा लिया है वह स्लॉट बुक कर स्थानों पर टीकाकरण के लिए 21 मई को आ सकते हैं। इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी टीका लगवाने इन केंद्रों पर आ सकते हैं।


🙏 कोविड वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं—विधायक श्री बिसेन

मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं बालाघाट के वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आमजन से अपील की है कि वे कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं और इसके प्रति किसी भी भ्रम में ना पड़े श्री बिसेन ने कहा है कि वह स्वयं कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं और उन्हें टीका लगवाने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है। जबकि वह शुगर के पेशेंट भी हैं। यह कहना पूरी तरह से गलत है कि कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है । जिन लोगों की आयु 18 से अधिक वर्ष की हो चुकी है वे कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं और किसी तरह के अपवाह और भ्रम में न पड़े.


🙏 कोविड वैक्सीन का टीका लगाकर अपना जीवन सुरक्षित करें—-डॉ शरणागत

🙏 बालाघाट जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएम शरणागत ने जिले की जनता से अपील की है कि वह कोविड वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं और अपना जीवन सुरक्षित करवाएं । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वह एक आम व्यक्ति नहीं बल्कि एक डॉक्टर की हैसियत से लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोविड वैक्सीन का टीका अपने और अपने परिवार की जीवन रक्षा के लिए जरूर लगवाएं। इस टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं है इस टीके को लगवाने से किसी की जान नहीं जाती है बल्कि जीवन सुरक्षित हो जाता है। अब तक जितने भी लोगों की कोविड से मृत्यु हुई है या जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पतालों में भर्ती है उनमें से अधिकांश लोगों ने टीका नहीं लगवाया है।