Home बालाघाट लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं खैरलांजी...

लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं खैरलांजी के युवा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

खैरलांजी मेरी पहचान संगठन के सदस्यों ने आम लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चालाया है और उनके द्वारा खैरलांजी के टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने आये लोगों को तख्तियों के माध्यम से संदेश दिया गया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज 19 मई से खैरलांजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड वेक्सीन के टीकाकरण अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई है। खैरलांजी के युवाओं ने पहल करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर में पहुँच रहे लोगों को कोरोना और कोविड टीकाकरण संबन्धी संदेशों के साथ जनता को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया है। खैरलांजी मेरी पहचान के सदस्य पलाश बिसेन ने बताया कि वे इन सन्देशों के माध्यम से खैरलांजी और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीन के प्रति फैली अफवाहों एवं भ्रम को दूर करने का प्रयास कर रहे है और लोगों को बता रहे है कि यह वेक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके लगाने से किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है। वे वैक्सीन लगवाने आये सभी लोगों को इन संदेशों को सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करने का भी आग्रह कर रहे हैं ताकि सभी लोग वैक्सीन लगवाने आये और इसके फायदों को जान पाए।