50 हजार 400 रुपये का महुआ लाहन जप्त
सुनील खोब्रागढे (विशेष प्रतिनिधि )
बालाघाट- आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुंसार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 31 मई 2021 को कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में ग्राम रट्टा में छापामार कार्यवाही कर 50 हजार 400 रुपये का महुआ लाहन जप्त किया गया है।
अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज 31 मई को ग्राम रट्टा के जंगल में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम रट्टा के जँगल मे अलग अलग स्थानों से 24 बोरियों मे भरा हुआ लगभग 720 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया । जप्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया । जप्त महुआ लाहन की कीमत लगभग 50 हजार 400 रुपये है । इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवंशी, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहा ।