महाकौशल प्रांत में हिंदी-तिब्बती, भाई-भाई की आवाज करेंगे बुलंद
सुनील खोब्रागढे (विशेष प्रतिनिधि )
बालाघाट। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व भारत तिब्बत सहयोग मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार के आव्हान पर राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, राष्ट्रीय मंत्री रामकिशोर परासी के मुख्य आतिथ्य, डां अनिल तिवारी की अध्यक्षता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सचिन तिवारी की उपस्थिति में महाकौशल प्रांत, मध्यप्रदेश भारत तिब्बत सहयोग मंच की वर्चुअल बैठक कल सारगर्भित माहौल में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज ने भाग लेकर अपने सकारात्मक और रचनात्मक विचार साझा किए। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ अनिल तिवारी ने भारत तिब्बत सहयोग मंच के संकल्पों मुख्य रुप से तिब्बत की आजादी, मानसरोवर की मुक्ति एवं भारत की सुरक्षा को आदि के संबंध में विस्तार से प्रकाशा डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक का आयोजन महाकौशल प्रांत में संगठनात्मक विस्तार हेतु भी किया गया है। मुख्य वक्ता के तौर पर रामकिशोर पसारी ने संगठन के द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों एवं आगामी कार्य योजना की विस्तार से जानकारी दी।
बालाघाट जिले के लिए गर्व और गौरव की बात
वहीं मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित पंकज गोयल ने नवनियुक्त कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि, वर्षों से यह संघर्ष जारी है की तिब्बत को चीन मुक्ति मिले। ताकि तिब्बत भी एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर विश्व में अपना परचम लहरा सके। तिब्बत की स्वतंत्रता के उद्देश्य, संकल्प हमारी धार्मिक भावना से ओत-प्रोत और मुख्य रूप में भारत की अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए है। जिसमें चीन हमेशा रोड़ा डालता रहता है। दृष्टिगत भारत तिब्बत सहयोग मंच की संगठनात्मक क्षमता को मजबूत करने की आवश्यकता हैं। फलीभूत भारत की ओर से तिब्बत को सम्पूर्ण समर्थन, सहयोग मिल सके। जिसे और प्रगाढ़ करते हुए कार्यकारिणी नवगठित की गई हैं। जिसमें महाकौशल प्रांत, मध्यप्रदेश, भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत मंत्री का दायित्व युवा, उर्जावान समाज सेवी, कुशल संगठक गजेन्द्र भारद्वाज को सौंपा गया है। जो महाकौशल प्रांत में हिंदी-तिब्बती, भाई-भाई की आवाज बुलंद करेंगे। यह बालाघाट जिले ही नहीं अपितु समूचे महाकौशल प्रांत के लिए गर्व और गौरव की बात है कि, अल्प समय में ही इतनी बढी जवाबदारी जिले को मिली हैं।
राष्ट्रवाद के निहित पूर्ण निष्ठा से कार्य करूंगा: गजेन्द्र भारद्वाज
यथेष्ट, श्री भारद्वाज जैसे निष्ठावान, कर्मयोगी को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपना निसंदेह आने वाले समय में सर्वचित निर्णय साबित होगा। बानगी में गजेन्द्र भारद्वाज ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक इत्यादि जिम्मेदारियों का बखुबी निर्वहन किया है। हालही में कोरोना काल में रक्तदान, महादान अभियान और मास्क, सैनेटाइजर, अनाज वितरण, तिरंगा यात्रा समेत अनेकानेक गतिविधियों का सफल नेतृत्व किया। निश्चित ही इन्हें भारत तिब्बत सहयोग मंच में प्रदेश मंत्री का दायित्व दिए जाने से युवाओं में यह प्रेरणा जागृत होगी की आज हम जो जनसेवा और राष्ट्रसेवा कर रहे उसका परिणाम अवश्य सुखदायी होता हैं। जो श्री भारद्वाज के उत्तरोकत्तर क्रम से सार्थक होता हैं। गजेन्द्र भारद्वाज को महाकौशल प्रांत, भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत मंत्री की जवाबदारी देने पर सामाजिक जनो, युवा तरूणाई ने मंच के पदाधिकारियों का हार्दिक आभार जताते हुए हर्ष ज्ञापित किया हैं। दौर में दायित्व की घोषणा होते ही गजेन्द्र भारद्वाज ने कहा मैं मंच के उद्देश्य, भावनाओं और राष्ट्रवाद के निहित पूर्ण निष्ठा से कार्य करूंगा। इस दौरान, गौरवामयी उपस्थित के लिए सम्मिलित जनों का डां सचिन तिवारी ने आभार व्यक्त किया। अंत में बैठक का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।