Home देश मंत्रियों के विभागों का बंटवारा:गृह मंत्री शाह को सहकारिता मंत्रालय भी सौंपा,...

मंत्रियों के विभागों का बंटवारा:गृह मंत्री शाह को सहकारिता मंत्रालय भी सौंपा, यंग ब्रिगेड में सिंधिया को एविएशन और अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय दिया


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कैबिनेट विस्तार के 2 घंटे के भीतर ही प्रधानमंत्री मोदी ने नई टीम को विभागों का जिम्मा भी सौंपना शुरू कर दिया। सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह को सबसे नया मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन, यानी सहकारिता मंत्रालय दिया गया है। हॉर्वर्ड से पढ़े ज्योतिरादित्य सिंधिया को एविएशन मिनिस्ट्री और IIT से पोस्ट ग्रेजुएट अश्विनी वैष्णव को रेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय सौंपा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय अब डॉ. हर्षवर्धन की जगह मनसुख मंडाविया संभालेंगे। मोदी के मंत्रिमंडल और मंत्रियों के विभागों की पूरी लिस्ट यहां देखिए…

कैबिनेट मंत्री

नामअबपहले
1नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्रीमिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रीवांस एंड पेंशन, एटॉमिक एनर्जी, डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस, पॉलिसी इश्यू, जो मंत्रालय किसी को नहीं दिए गए हैंबदलाव नहीं
2राजनाथ सिंहडिफेंस मिनिस्ट्रीबदलाव नहीं
3अमित शाहहोम मिनिस्ट्री, को-ऑपरेशन मिनिस्ट्रीकेवल होम मिनिस्ट्री
4नितिन गडकरीरोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्रीकोई बदलाव नहीं
5निर्मला सीतारमणफाइनेंस मिनिस्ट्री, कॉरपोरेट अफेयर्सकोई बदलाव नहीं
6नरेंद्र सिंह तोमरएग्रीकल्चर एंड फॉर्मर्स वेलफेयररूरल डेवलपमेंट
7एस जयशंकरएक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्रीकोई बदलाव नहीं
8अर्जुन मुंडाट्राइबल अफेयर्सकोई बदलाव नहीं
9स्मृति ईरानीवुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंटटेक्सटाइल
10पीयूष गोयलकॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन, टेक्सटाइलरेलवे
11धर्मेंद्र प्रधानएजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, आंत्रप्रेन्योरशिपपेट्रोलियम
12प्रह्लाद जोशीपार्लियामेंट्री अफेयर्स, कोल एंड माइंसकोई बदलाव नहीं
13नारायण राणेमाइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेजनए मंत्री
14सर्बानंद सोनोवालपोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज, आयुषनए मंत्री
15मुख्तार अब्बास नकवीमाइनॉरिटी अफेयर्सकोई बदलाव नहीं
16वीरेंद्र कुमारसोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंटनए मंत्री
17गिरिराज सिंहरूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज
18ज्योतिरादित्य सिंधियासिविल एविएशननए मंत्री
19रामचंद्र प्रसाद सिंहस्टील मिनिस्ट्रीनए मंत्री
20अश्विनी वैष्णवरेलवे, कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीनए मंत्री
21पशुपति कुमार पारसफूड प्रोसेसिंगनए मंत्री
22गजेंद्र सिंह शेखावतजलशक्तिकोई बदलाव नहीं
23किरन रिजिजूलॉ एंड जस्टिसस्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर (प्रमोटेड)
24राजकुमार सिंहपावर, न्यू एंड रिन्यूएबल मिनिस्ट्रीकोई बदलाव नहीं
25हरदीप सिंह पुरीपेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्ससिविल एविएशन (प्रमोटेड)
26मनसुख मंडावियाहेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, केमिकल एंड फर्टिलाइजरशिपिंग, केमिकल एंड फर्टिलाइजर (प्रमोटेड)
27भूपेंद्र यादवइन्वायरनमेंट, फॉरेस्ट, क्लाइमेट, लेबर एंड इम्प्लॉयमेंटनए मंत्री
28महेंद्र नाथ पांडेयहैवी इंडस्ट्रीजस्किल डेवलपमेंट (प्रमोटेड)
29पुरषोत्तम रूपालाफिशरीज, एनिमल हस्बेंड्री, डेयरीएग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर (प्रमोटेड)
30जी किशन रेड्डीकल्चर, टूरिज्म, नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंटहोम (प्रमोटेड)
31अनुराग ठाकुरइन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग, यूथ एंड स्पोर्ट्सफाइनेंस (प्रमोटेड)

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

नाम00पहले
1राव इंद्रजीत सिंहस्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लिमेंटेशन, प्लानिंग, कॉर्पोरेटकेवल स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लिमेंटेशन
2डॉ. जितेंद्र सिंहसाइंस एंड टेक्नोलॉजी, अर्थ साइंस, पीएमओ, पर्सनल, पब्लिक ग्रीवांस, एटॉमिक एनर्जी, स्पेसनॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट का अतिरिक्त प्रभार

राज्यमंत्री

नाममिनिस्ट्री
1श्रीपद येसो नायकपोर्ट, शिपिंग एंड वाटरवेज, टूरिज्म
2फग्गन सिंह कुलस्तेस्टील, रूरल डेवलपमेंट
3प्रह्लाद सिंह पटेलजल शक्ति, फूड प्रोसेसिंग
4अश्विनी कुमार चौबेकंज्यूमर अफेयर्, फूड एंड पब्लिक, इन्वायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज
5अर्जुन मेघवालपार्लियामेंट्री अफेयर्स, कल्चर
6वीके सिंहरोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे, सिविल एविएशन
7कृष्ण पालपावर, हैवी इंडस्ट्रीज
8दानवे रावसाहब दादारावरेलवे, कोल एंड माइंस
9रामदास अठावलेसोशल जस्टिस, एम्पावरमेंट
10साध्वी निरंजन ज्योतिकंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन, रूरल डेवलपमेंट
11संजीव बालियानफिशरीज, एनिमल हस्बेंड्री, डेयरी
12पंकज चौधरीफाइनेंस
13अनुप्रिया पटेलकॉमर्स एंड इंडस्ट्री
14एसपी सिंह बघेललॉ एंड जस्टिस
15राजीव चंद्रशेखरस्किल डेवलपमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप, इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
16शोभा करंदलजेएग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
17भानु प्रताप वर्मामाइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज
18दर्शना जरदोशटेक्सटाइल, रेलवे
19वी मुरलीधरनएक्सटर्नल अफेयर्स, पार्लियामेंट्री अफेयर्स
20मीनाक्षी लेखीएक्सटर्नल अफेयर्स, कल्चर
21सोम प्रकाशकॉमर्स एंड इंडस्ट्री
22रेणुका सिंहट्राइबल अफेयर्स
23रामेश्वर तेलीपेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस, लेबर एंड इम्प्लॉयमेंट
24कैलाश चौधरीएग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
25अन्नपूर्णा देवीएजुकेशन
26ए नारायणस्वामीसोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट
27कौशल किशोरहाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स
28अजय भट्टडिफेंस, टूरिज्म
29बीएल वर्मानॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट, को-ऑपरेशन मिनिस्ट्री
30अजय कुमारहोम अफेयर्स
31देव्युसिंह चौहानकम्युनिकेशन
32भगवंत खुबान्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी, कैमिकल एंड फर्टिलाइजर्स
33कपिल पाटिलपंचायती राज
34प्रतिमा भौमिकसोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट
35सुभाष सरकारएजुकेशन
36भागवत कराडफाइनेंस
37राजकुमार रंजन सिंहएक्सटर्नल अफेयर्स, एजुकेशन
38भारती प्रवीण पवारहेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर
39विश्वेश्वर टुडूट्राइबल अफेयर्स, जल शक्ति
40शांतनु ठाकुरपोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज
41महेंद्र भाई मंजुपाड़ावुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट, आयुष
42जॉन बारलामाइनॉरिटी अफेयर्स
43एल मुरुगनफिशरीज, एनिमल हस्बेंड्री एंड डेयरी, इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग
44निशीथ प्रमाणिकहोम अफेयर्स, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स
45नित्यानंद रायहोम अफेयर्स

सरकार के विजन को जमीन पर उतारने का जिम्मा शाह को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट विस्तार से पहले एक नया मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन बनाया है। मोदी सरकार इस मंत्रालय के जरिए अपने ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करेगी। यह मंत्रालय देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा। इसका उद्देश्य देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना है।

सरकार इस मंत्रालय के जरिए सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम करेगी। सूत्रों ने कहा कि अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा को भी पूरा करता है। मंत्रालय सहकारी समितियों के लिए ‘व्यापार सुगमता’ यानी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाएगा। साथ ही मल्‍टी-स्‍टेट को-ऑपरेटिव्‍ज (MSCS) के विकास को बेहतर करने के लिए काम करेगा।