Home बालाघाट ठंडे बस्ते में जांच…… रोजगार सहायक के खिलाफ हुई थी शिकायत

ठंडे बस्ते में जांच…… रोजगार सहायक के खिलाफ हुई थी शिकायत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुकेश रंगारे

लालबर्रा/ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटी के रोजगार सहायक की शिकायत स्थानीय निवासी श्रीराम लानगे, तुलसीराम नेवारे आसाराम चौधरी, मदनलाल तितरमारे और लुखराम रहांगडाले द्वारा 21 जून को जनपद पंचायत कार्यालय लालबर्रा पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया से की गई थी जिसके परिपेक्ष में 24 जून को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आदेश जारी करते हुए पंचायत समन्वयक अधिकारी रुपेश गौरे उपयंत्री मनरेगा अनुराग याग्निक को जांच अधिकारी नियुक्त कर तीन दिवस के भीतर शिकायत कर्ताओं की उपस्थिति में जांच पूर्ण कर स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन मूल आवेदन के साथ प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए थे समयावधि में जांच नहीं किए जाने पर जांच अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु लेख किया जाना था ।
21 जून को एक और शिकायत सरपंच और सचिव द्वारा भी रोजगार सहायक पर मनमानी और मस्टरोल की जांच के संबंध में की गई थी उक्त शिकायत पर भी रुपेश गौरे और भानु प्रताप धार्मिक को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था बावजूद आज दिनांक तक जबकि आदेश के बाद 15 दिनों का समय बीत चुका है जांच ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है शिकायत कर्ताओं के ज्ञान पूर्ण नहीं हुई है और जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा चुका है वहीं जांच अधिकारियों पर अनु शासन आत्मक कार्यवाही के लिए अधिकारी द्वारा कोई पहल ना कि जाकर उनकी लापरवाही को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे मुख्य कार्यपालन अधिकारी की कार्यप्रणाली भी संदिग्ध नजर आ रही है
विदित हो कि रोजगार सहायक पर ग्रामीण जनों द्वारा फर्जी हाजिरी और फर्जी आहरण का आरोप लगाया गया है इसके अलावा भी अन्य मामलों की जांच हेतु शिकायत की गई है लेकिन कछुआ गति से हो रही जांच के चलते शिकायत कर्ताओं में आक्रोश पनप रहा है।

इनका कहना है

इस मामले में कुछ लोगों के बयान अभी नहीं हुए हैं जिसके चलते जांच अधिकारियों द्वारा मेरे समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है
गौरी शंकर डेहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लालबर्रा