Home बालाघाट सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न

सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- आज रानी दुर्गावती भवन बालाघाट में सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें आने वाले 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम पर चर्चा एवं वर्तमान की हालातों में समाज जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है उन परिस्थितियों में सुधार हेतु विचार मंथन किया गया आने वाले समय में समाज के लिए किन-किन मुद्दों को लेकर काम करना है पर चर्चा की गई 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस जिले में चल रहे सभी संगठनों से विचार-विमर्श पश्चात जो इस बार के पूरे जिले के ब्लाकों में कार्यक्रम की थीम वर्तमान में चल रही महामारी जो प्रदूषित पर्यावरण को जिम्मेदार ठहराते हुए पर्यावरण को कैसे सुधार किया जा सकता है तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन तथा जन जागरूकता मिशन के तहत प्रचार प्रसार करना प्रस्तावित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा आगामी बैठक में तय कर लिया जाएगा। इस बैठक में अ. भा. आदिवासी विकास परिषद, म.प्र. आदिवासी विकास परिषद, एकता परिषद, संयुक्त समाज संगठन ,बड़ादेव संचालन समिति ,GSU बालाघाट, आदिवासी युवा संगठन ,पर्यावरण बचाओ अभियान, माना समाज संगठन, बिंझवार समाज संगठन, कण्डरा समाज सँगठन, हल्बा समाज सँगठन आदि शामिल रहे।