Home बालाघाट युवा मोर्चे ने ओलम्पिक में शामिल खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएँ

युवा मोर्चे ने ओलम्पिक में शामिल खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएँ




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट – नगर के पुलिस लाइन स्थित फुटबॉल मैदान पहुँचकर युवा खिलाड़ियों से चर्चा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों के साथ ओलम्पिक में शामिल खिलाड़ियों को जयजयकार कर शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुऐ भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि भारत टोक्यो ओलंपिक 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी अब तक की सबसे बड़ी टुकड़ी का गवाह बन रहा है, वहीं हमारे देश की बेटी मीरा बाई चानू ने सिल्वर मैडल जीतकर देश व देशवासियों को गौरवान्वित किया है इसिलिये हम सभी को भी हमारे युवा खिलाड़ियों व बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुऐ प्रोत्साहित करना चाहिए,देश ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में अपने खेल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने में काफी प्रगति की है। चाहे उनका प्रशिक्षण, उपकरण, आहार संबंधी जरूरतें हों या उपयुक्त आवास, सरकार ने भारतीय एथलीटों का समर्थन करने के लिए अभूतपूर्व महत्व दिया है।

भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 127 ओलंपिक एथलीट 1.3 बिलियन से अधिक लोगों की आशाओं और सपनों को कंधा देंगे। उनका समर्थन, प्रोत्साहन और जश्न मनाने की दृष्टि से, भारत सरकार ने ओलंपिक की अवधि के दौरान चल रहे #Cheer4India अभियान की शुरुआत की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा, अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में, ‘# चीयर4इंडिया – बी लाइक एन ओलंपियन’ चुनौती को डिजाइन और चलाकर सरकार की पहल में ताकत और युवा शक्ति जोड़ रहा है।
पुलिस लाइन ग्राउंड पहुँच भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल,किरण भाई त्रिवेदी,नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज,राकेश सेवईवार, भारत चौधरी, मनोज हरिनखेडे,मोनू श्रीवास्तव, राजेंद्र (गुड्डू ) चौधरी,गणेश अग्रवाल,खिमेन्द्र गौतम,, डॉ.अक्षय कटरे,सुशील (कक्की) बाजपेई, अखिलेश चौरे, राजेश लिल्हारे, संजू वराडे,डॉ. बाहे,सुधीर चौधरी,संजू ब्रम्हे, जैनेंद्र कटरे,विक्की पालेवार,पंकज तिवारी, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर ओलम्पिक में शामिल खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएँ प्रेषित करी ।