छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि के पूर्व
MPTAAS पोर्टल पर आवेदन कराने के निर्देश
सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)–
बालाघाट- कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय कालेज, कृषि महाविद्यालय, शासकीय एवं अशासकीय आईटीआई, पालीटेक्निक कालेज एवं डाईट के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपनी संस्था में अध्ययनरत आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं से पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त के पूर्व MPTAAS पोर्टल पर आवेदन करायें।
इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2018-19 के विद्यार्थी जो 2020-21 में तृतीय वर्ष एवं 2019-20 के विद्यार्थी जो वर्ष 2020-21 में द्वितीय वर्ष में है, के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किये जाने के लिए अंतिम तिथि दिनांक 15 अगस्तद 2021 निर्धारित की गई है । MPTAAS पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि आपकी संस्थाग में वर्ष 2020-21 में तृतीय वर्ष, द्वितीय वर्ष में अध्यगयनरत आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों में MPTAAS पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या् कम है । अत: अपनी संस्थाव में अध्यलयनरत द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को आवेदन करने की अंतिम तिथि से सूचित करते हुए सभी पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का आवेदन कराया जाना सुनिश्चित करें । संस्थाे के सूचना पटल पर भी सूचना प्रकाशित करें । जिससे कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहें ।