Home बालाघाट बालाघाट जिले में 11 अगस्त को आयोजित होगी नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा

बालाघाट जिले में 11 अगस्त को आयोजित होगी नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 के सफल संचालन और परीक्षा से संबंधित अगोपनीय सामग्री के वितरण के लिए शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय,बालाघाट में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। नवोदय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूनम राज शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों का औपचारिक स्वागत करते हुए 11 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली इस चयन परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आवश्यक सहयोग करने की अपील की और आशा व्यक्त की कि परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया को इस तरह से कार्यान्वित किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं रहेगी I उन्होंने यह जानकारी दी कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए जिले भर के दस विकासखंडों में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 14,415 परीक्षार्थी शामिल होंगे I बैठक के दौरान सभी केन्द्राध्यक्षों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की अगोपनीय सामग्री का वितरण किया गया तथा केंद्र स्तरीय प्रेक्षकों को फाइल में परीक्षा संबंधी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराए गए । तत्पश्चात नवोदय चयन परीक्षा प्रभारी श्री बी.आर.पटेल ने उपस्थित केन्द्राध्यक्षों और केंद्र स्तरीय प्रेक्षकों को परीक्षा पूर्व की तैयारी,परीक्षा के दौरान की प्रक्रिया तथा परीक्षा के बाद तैयार किए जाने वाले पैकेट की आवश्यक जानकारी दी I यह भी जानकारी दी कि यह चयन परीक्षा बिना किसी अंतराल के 11.15 बजे पूर्वाह्न से 1.30 बजे तक होगी I इसलिए सभी परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर सुबह 10.30 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं I इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि सहित 47 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, सभी विकासखण्डों के जनपद स्रोत समन्वयक, जिला स्रोत समन्वयक, सभी केंद्र स्तरीय प्रेक्षक, नवोदय विद्यालय वारासिवनी के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री रनवीर सिंह के आभार प्रदर्शन के बाद बैठक समाप्त हुई I