Home देश गरीब कल्याण और सेवा-सुशासन यही मंत्र रहा है मोदी सरकार का

गरीब कल्याण और सेवा-सुशासन यही मंत्र रहा है मोदी सरकार का


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

सरकार के कामकाज का विश्लेषण करते हुए बीजेपी के तमाम नेता कहते हैं उनके काम काज का मूल मंत्र दीनदयाल उपाध्याय के “अंत्योदय की परिकल्पना है”. पिछले 8 साल से केंद्रीय योजना और उसके पहले के लगभग 13 साल गुजरात सरकार की योजना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसकी परिकल्पना केंद्र में रखकर ही बनाई गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी से गरीब कल्याण के कामकाज की चर्चा करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कामकाज में हमेशा से गरीब कल्याण को सर्वोपरि रखा है. पूनावाला का कहना है कि इसी कड़ी में हम पीएम नरेंद्र मोदी के जनकल्याण के कामकाज जिसमें कोरोना काल में गरीब कल्याण अन्न योजना सबसे महत्वपूर्ण है जिसके तहत 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में खाद्यान्न दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का मानना है कि लगभग 100 साल पहले स्पेनिश फ्लू के कारण देश में फ्लू से अधिक भुखमरी के कारण मौत हुई थी लेकिन इस बार कोरोना के दौरान ऐसी स्थिति ना हो इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने महामारी के शुरुआत से इस साल के अंत तक लगभग 80 करोड़ जनता को लिए प्रतिमाह 5 किलो अन्न दिए. उनका कहना है कि इसी का परिणाम हम महामारी के दौरान भुखमरी ना होने में देख सकते हैं.