Home देश ICICI बैंक ने बढ़ाईं ब्याज दरें, अब फिक्स्ड डिपॉजिट से होगी ज्यादा...

ICICI बैंक ने बढ़ाईं ब्याज दरें, अब फिक्स्ड डिपॉजिट से होगी ज्यादा कमाई


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से अधिक, लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ाईं हैं. बैंक ने इसकी घोषणा करते हुए 13 मई से नई दरें लागू होने की जानकारी दी है. इस बदलाव के बाद, बैंक अब 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 2.75 के बदले 3 फीसदी ब्याज दे रहा है. पहले 30 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 3 फीसदी थी, लेकिन अब ब्याज दर 3.25 फीसदी है.

आईसीआईसीआई बैंक 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.25 फीसदी के बदले अब 3.40 फीसदी ब्याज देगा. इसी प्रकार, 91 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर पहले ब्याज दर 3.5 फीसदी थी, जिसे बैंक ने बढ़ाकर 3.6 फीसदी कर दिया है. हालांकि, 185 से 270 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.75 फीसदी की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

आईसीआईसीआई बैंक 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए 4 फीसदी ब्याज दर बनाए रखेगा. साथ ही, 1 वर्ष से लेकर 15 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी ब्याज दर बरकरार रखा है. वहीं, 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 4.65 फीसदी रहेगी. 18 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.7 फीसदी रहेगी.

इस अवधि में बदलाव नहीं

2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 4.8 फीसदी पर स्थिर बनी हुई है. वहीं, 3 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर भी 4.85 फीसदी ब्याज दर में बदलाव नहीं किया गया है.