Home देश IAS पार्थसारथी सेन शर्मा लौटेंगे यूपी, सपा सरकार में अखिलेश यादव के...

IAS पार्थसारथी सेन शर्मा लौटेंगे यूपी, सपा सरकार में अखिलेश यादव के थे सचिव, इस बार कहां होगी तैनाती


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अखिलेश यादव की सरकार में पावरफुल रहे आईएएस अफसर पार्थसराथी सेन शर्मा यूपी काडर में वापस लौटने वाले हैं. मूल काडर में वापसी का आदेश भारत सरकार ने जारी कर दिया है. अभी तक भारत सरकार के संस्कृति विभाग में एडिश्नल सेक्रेटरी रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा को योगी राज में कौन सा पद मिलता है, ये देखना बहुत दिलचस्प होगा. इतना ही नहीं आईएएस मुकेश मेश्राम और अनीता मेश्राम को भारत सरकार में नियुक्ति मिली है, लेकिन वे तभी जा पायेंगे जब योगी सरकार उन्हें कार्यमुक्त करे.

भारत सरकार के नियुक्ति विभाग की ओर से यूपी के तीन वरिष्ठ अफसरों के लिए तैनाती के नये आदेश जारी किये गये हैं. सबसे चर्चित नाम पार्थसारथी सेन शर्मा का है. 1994 बैच के आईएएस शर्मा की गिनती सूबे के तेज अफसरों में होती रही है. अखिलेश यादव की सरकार में वे उनके सचिव थे. 2017 में सपा की सरकार जाने और फिर भाजपा की सरकार आने के बाद भी पार्थ सारथी सेन शर्मा का जलवा कायम रहा. योगी राज में उन्हें नोएडा का सीईओ बनाया गया था. उसके बाद 2018 में वे भारत सरकार में चले गये थे. अब पांच साल से पहले ही उनके यूपी वापसी के आदेश जारी हो गये हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शर्मा को अफसरशाही की कौन सी कुर्सी दी जाती है.