पंडित शिव कुमार शर्मा (Pandit Shiv kumar sharma) देश के प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों की लिस्ट में शुमार थे. अब वे हमारे बीच में नहीं है. मंगलवार 10 मई को हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई थी. उनकी उम्र 83 साल थी. अगले दिन बुधवार को करीबियों और परिवार वालों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पंडित शिव कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म और संगीत जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) भी मौजूद थे. अब सोशल मीडिया में जाकिर हुसैन की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
पंडित शिव कुमार शर्मा के अंतिम संस्कार के दौरान जाकिर हुसैन काफी गमगीन और दुखी नजर आए. उनकी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वे पंडित शिव कुमार शर्मा की चिता को एकटक देख रहे हैं. सफेद कुर्ते पैजामें नम आंखों से वे अपने एक ऐसे दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए दिख रहे हैं जिसके साथ कई मौकों पर मंच साझा किया और एक लंबा वक्त साथ में गुजारा था.