Home देश Petrol Diesel Prices : महंगे क्रूड के बीच कंपनियों ने जारी किए...

Petrol Diesel Prices : महंगे क्रूड के बीच कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, देखें कहीं बढ़ तो नहीं गया तेल का दाम




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम 113 डॉलर प्रति बैरल है और पिछले कई दिनों से कच्‍चे तेल की कीमत 110 डॉलर के ऊपर बनी हुई है. अनुमान है कि खुद पर दबाव हटाने के लिए जल्‍द ही सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां भी खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.

दरअसल, मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने पिछले दिनों कहा था कि अगर ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर से ऊपर बने रहे तो कंपनियों को मजबूरन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पड़ेंगे. उनकी इस बात पर गौर करें तो अब पेट्रोलियम कंपनियां जल्‍द ही कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं. फिलहाल करीब 43 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं और आखिरी बार कीमतों में बढ़ोतरी 6 अप्रैल को की गई थी.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.