बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आया है। मामले की जांच कर रही बिहार ईओयू (EOU) यानी आर्थिक अपराध इकाई ने पेपर लीक प्रकरण से जुड़े तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके समेत अब मामले में कुल 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इस मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि पहले 20 टॉपर्स को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग मुख्यालय के उत्तरी ब्लॉक में प्रशासित किया जाना चाहिए। हमें उनके अनुभव और अपेक्षाओं को देखने का अवसर मिलेगा और वे भी सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत होंगे।
सिविल सेवा परीक्षा के टॉप 20 का हुआ सम्मान
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार, सात जून को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट में शीर्ष 20 स्थान पर काबिज हुए अभ्यर्थियों से मुलाकात की। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के राज्य मंत्री डॉ सिंह ने संवाद कार्यक्रम के दौरान संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के टॉप 20 में जगह बनाने वाले सभी होनहारों का सम्मान भी किया।
इतने पदों पर होनी है भर्ती
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल भर्ती के माध्यम से कुल 25 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना प्रस्तावित है। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि सीबीटी परीक्षा का आयोजन वाराणसी, लखनऊ, आगरा और मेरठ शहरों में किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
जिन उम्मीदवारों ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अपना प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।