भूपेश सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी करने के बाद अब राज्य के किसानों को धान की फसल के लिए प्रोत्साहन राशि सहित 2640 रुपये मिलेंगे.
आज के दिन प्रदेश के किसानों को दो खुशखबरी सुनने को मिली. केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए एमएसपी की राशि बढ़ाने का फैसला किया है. एक ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि राज्य के किसानों को धान की फसल के लिए प्रोत्साहन राशि सहित 2640 रुपये मिलेंगे. बता दें कि भूपेश सरकार किसानों को 600 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देती है. साथ ही उन्होंने अगले साल 2800 रुपये प्रति क्विंटल मिलने का भरोसा भी दिया. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद सीएम बघेल ने ये जानकारी दी.