मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसकी चपेट में कई बॉलीवुड स्टार्स भी आ चुके हैं. इस बीच महामारी के चलते 2 साल बाद हुए आईफा अवॉर्ड में फिल्मी हस्तियों पर जमकर पुरस्कारों की बारिश हुई. एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को बेस्ट एक्टर और कृति सेनन (Kriti Sanon) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया. वहीं बेहतरीन एक्टिंग के लिए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मंच पर अवॉर्ड लेने पहुंचे पंकज ने अपनी जिंदगी के कुछ खास पलों को याद किया
आईफा के 22वें संस्करण में अनुराग बसु निर्देशित ‘लूडो’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार ‘पंकज त्रिपाठी’ को मिला है. तो आईफा के मंच पर पुरस्कार पाने के बाद पंकज त्रिपाठी ने अपने जीवन के खास पलों का याद किया, क्योंकि यह ऐसा कुछ था जिसे उन्होंने अपने जीवन में पहली बार अनुभव किया था. पंकज त्रिपाठी कहते हैं, “यह मेरे लिए एक जबरदस्त अनुभव था, एक अविश्वसनीय और भावनात्मक क्षण था. दुनिया के सबसे बड़े सभागारों में से एक में दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन, चीयर्स और ताली बजाना प्राप्त करना.