Home छत्तीसगढ़ सी-मार्ट में बिक रहा महिला समूहों के उत्पाद, सीएम को भेंट की...

सी-मार्ट में बिक रहा महिला समूहों के उत्पाद, सीएम को भेंट की गोबर से बनी गणेशजी की प्रतिमा तो मिली सराहना




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के दौरे पर हैं. कांसाबेल भ्रमण के दौरान सीएम बघेल को संतोषी स्वसहायता समूह की सदस्य लक्ष्मी और सिमरन ने उन्हें गोबर से बनी गणेशजी की प्रतिमा भेंट की. इसके अलावा समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए धूपबत्ती स्टैंड भी मुख्यमंत्री को दिए.

गोधन से जुड़े अन्य उत्पाद भी बनाएंगे
महिला समूह के सदस्यों ने बताया कि गोधन की सुंदर कलाकृतियों के निर्माण से धीरे-धीरे उनका हुनर और अधिक निखर रहा है. हुनर के निखरने से इस बात की उम्मीद है कि भविष्य में और भी लाभ हो सकता है. इसके साथ ही वह गोधन से जुड़े अन्य उत्पाद भी बनाएंगे, ताकि उनकी आय निरंतर बढ़ सके.

सी-मार्ट से महिला समूहों को हो रहा फायदा
लक्ष्मी ने बताया कि हमारे गौठान में अनेक आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और कोशिश होती है कि हर समूह अलग तरह के उत्पाद बनाएं, जिनकी स्थानीय बाजार में अच्छी मांग हो. पहले भी हमारे उत्पाद बिक जाते थे, लेकिन इन्हें बेचने के लिए हमें काफी समय देना पड़ता था. अब शासन ने सी-मार्ट आरंभ कर दिया है. इससे हमारे उपभोक्ताओं को भी आसानी हुई है और हमें भी आसानी हुई है. अब जो हमें समय मिल रहा है उससे हम अन्य आजीविकामूलक गतिविधियां भी आरंभ कर सकते हैं.