उत्तर पूर्वी रेलवे ने अधिसूचना जारी कर जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 जून 2022 को शुरू हो चुकी है एवं उम्मीदवार 5 जुलाई 2022 तक पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.
भर्ती के माध्यम से कुल 20 पद भरे जाएंगे. जिसमें जूनियर टेक एसोसिएट के 15, जूनियर टेक एसोसिएट (टीआरडी) के 2 एवं जूनियर टेक एसोसिएट (सिग्नल) के 3 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न स्ट्रीम में इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा की डिग्रियां अनिवार्य शैक्षिक योग्यता रूप में मांगी गई है. जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर कार्ड, अनुभव एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें 55 फीसदी वेटेज गेट स्कोरकार्ड को, 30 फ़ीसदी अनुभव एवं 15 फ़ीसदी वेटेज इंटरव्यू को दिया जाएगा.