



Sarkari Naukri: भारत सरकार (Govt of India) से लेकर राज्य सरकार और PSU में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. साथ ही बैंकों में भी नौकरी (Govt Jobs) की भरमार है.
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए भारत सरकार (Govt of India) से लेकर राज्य सरकार और PSU में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. साथ ही बैंकों में भी नौकरी (Govt Jobs) की भरमार है. इसमें 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इनमें IBPS PO Recruitment 2022, UPPCL Recruitment 2022, BSF Recruitment 2022, ITBP Recruitment 2022 शामिल हैं.
IBPS PO Recruitment 2022
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने भारत के सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की भर्ती (IBPS PO Recruitment 2022) के लिए 6432 रिक्तियों की घोषणा की है. ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार 22 अगस्त 2022 तक या उससे पहले IBPS वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. IBPS PO जॉब्स के लिए उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है जो दो चरणों में प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.
UPPCL Recruitment 2022
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों (UPPCL Recruitment 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. यदि आप सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं और किसी भी विषय में ग्रेजुएट हैं तो आपके पास UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 सितंबर 2022 तक upenergy.in पर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-04 के तहत रु.27200 से रु. 86100 तक सैलरी दी जाएगी.
BSF Recruitment 2022
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल के पदों (BSF Recruitment 2022) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों (BSF Recruitment 2022) के लिए BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2022 तक है. इस भर्ती अभियान के तहत 1312 पदों को भरा जाएगा
ITBP Recruitment 2022
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने रोजगार समाचार पत्र (13 से 19 अगस्त 2022) में कांस्टेबलों की भर्ती (ITBP Recruitment 2022) के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है. बढ़ई, राजमिस्त्री और प्लंबर के लिए कुल 103 रिक्तियां कांस्टेबल (पायनियर) ग्रुप सी के पदों पर भरी जाएंगी. ITI सर्टिफिकेट के साथ 10 वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार ITBP Recruitment 2022 के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर 2022 तक recruitment.itbpolice.nic.in पर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवार भारत में कहीं भी सेवा करने के लिए उत्तरदायी होंगे.