Live Cricket Score, India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Asia Cup 2022 : नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशिया कप के दूसरे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। दोनों टीमें लगभग 10 महीने बाद कोई मैच खेल रही हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया पिछले साल 10 विकेट से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। इसके बावजूद यही दोनों टीमें खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। दुबई के मैदान में यह मैच जीतने वाली टीम चैंपियन बनने की दिशा में एक कदम बढ़ा देगी।
IND vs PAK Live: नसीम शाह करेंगे डेब्यू
पाकिस्तान के लिए 19 साल के नसीम शाह अपना पहला टी20 मैच खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। नसीम भले ही अपना पहला मैच खेल रहे हों, लेकिन पाकिस्तान को शुरुआती विकेट दिलाने की जिम्मेदारी उनके ऊपर ही होगी।
पिच से तेज गेंदबाजों को मदद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पिच रिपोर्ट में कहा- आउटफील्ड में घास है। गेंद तेजी से जाएगी। पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी। श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी इसी पिच का इस्तेमाल किया गया था। यहां गेंद ज्यादा स्विंग होगी। तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। पिछले 10 मैचों में नौ मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है। पहली पारी का औसत स्कोर 130 रन रहा है।
IND vs PAK Live: भारतीय टीम भी स्टेडियम पहुंची
भारतीय टीम भी मैच के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी है। भारतीय खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए दिख रहे हैं। 2021 टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी शानदार लय में हैं और भारत को मैच जिता सकते हैं।
IND vs PAK Live: पाकिस्तान की टीम स्टेडियम पहुंची
मैच के लिए पाकिस्तान की टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के फैंस और खिलाड़ी मैच को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं, लेकिन शाहीन अफरीदी के बिना खेल रही पाक टीम के अंदर थोड़ी चिंता जरूर होगी।
IND vs PAK Live: रोहित ने विराट को शुभकामनाएं दीं
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को 100वें टी20 मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं। विराट इस मैच में मैदान में उतरते ही भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में देश के लिए 100 मैच खेले हैं। इस मामले में वो रॉस टेलर के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।
IND vs PAK Live: रोहित बोले- पिछले मैच के नतीजे से दबाव में नहीं आएंगे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वो पिछले मैच के नतीजे से दबाव में नहीं आएंगे। भारतीय टीम इतिहास को पीछे छोड़कर यह मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले दोनों टीमें 10 महीने पहले आपस में खेली थीं और टीम इंडिया ने यह मैच 10 विकेट से गंवा दिया था।
IND vs PAK Live: पीसीबी ने वीडियो शेयर कर फैंस को शुक्रिया कहा
मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए पीसीबी ने फैंस को अपनी असली ताकत बताया।