गोपालगंज. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) के महागठबंधन की सरकार गिरने वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पलटवार किया है. रविवार को गोपालगंज पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के इस संबंध में सवाल पूछने पर कहा कि अभी खाली हैं, और उन्हें फिर कोई जगह मिल जाए इसलिए वो (सुशील मोदी) ऐसा बोल रहे हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि 2020 में जब बिहार में एनडीए की सरकार (NDA Government) बनी थी तो उन्हें कुछ नहीं बनाया गया, इसकी उन्हें बड़ी तकलीफ थी. अब बेचारे कुछ बोल रहे हैं, उन्हें रोज-रोज बोलना चाहिए, रोज बोलेंगे तो केंद्र वाले लोग कहीं फिर खुश हो जाएं तो बड़ी खुशी की बात होगी इसलिए सुशील मोदी रोज बोलते रहें.
मुख्यमंत्री यहां राज्य के पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचे थे. सदर प्रखंड के ख्वाजेपुर में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि सुभाष सिंह के निधन का व्यक्तिगत तौर पर मुझे दुख है. सुभाष सिंह से पुराना और व्यक्तिगत तौर पर गहरा संबंध था.
कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर उनके साथ राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, जेडीयू के स्थानीय सांसद आलोक कुमार सुमन, जेडीयू के प्रवक्ता मंजीत सिंह, जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही आदि यहां मौजूद रहे.
बता दें कि दिवंगत सुभाष सिंह एनडीए की सरकार में सहकारिता मंत्री थे. वो गोपालगंज सदर विधानसभा सीट से लगातार चार बार विधायक रहे. बीते 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया था.