West Indies T20 Word Cup Full Squad: वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बुधवार (14 सितंबर) को कर दिया. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 15 सदस्यीय टीम में दो अनकैप्ड ऑलराउंडर को शामिल किया गया है.
हाइलाइट्स
विंडीज की 15 सदस्यीय टीम से आंद्रे रसेल और सुनील नरेन बाहर
टी20 वर्ल्ड कप के लिए विंडीज टीम में 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
विस्फोटक बल्लेबाज इविन लुईस की लंबे समय बाद हुई वापसी
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दो बार की चैंपियन कैरेबियाई टीम में मैच विनर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) और बॉलिंग ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) को जगह नहीं मिली है. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी वाली विंडीज टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने भारत और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेला था. इविन लुईस (Evin Lewis) की टीम में वापसी हुई है. लुईस ने अपना पिछला मैच 2021 वर्ल्ड कप में खेला था.
वेस्टइंडीज इकलौती ऐसी टीम है जिसने दो बार आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. विंडीज ने साल 2012 में श्रीलंका में जबकि 2016 में भारत में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. रोवमैन पॉवेल को उप कप्तान बनाया गया है. विंडीज को टी20 वर्ल्ड कप में पहले राउंड से होकर गुजरना होगा, जहां उसे सुपर 12 राउंड की टीमों में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करना होगा. विंडीज की टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है. दाएं हाथ के लेग स्पिनर ऑलराउंडर यानिक कारियाह और लेफ्ट आर्म बैटिंग ऑलराउंडर रेयमन रेइफर को पहली बार टीम में जगह मिली है.
ऑस्ट्रेलिया से 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी पूरन एंड कंपनी
टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से पहले निकोलस पूरन एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टी20 मैच 5 अक्टूबर को मेट्रिकोन स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा और आखिरी टी20 मुकाबला गाबा में आयोजित होगा.
विंडीज की टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रेफर, ओडियन स्मिथ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट हिंदी |