Home खेल ICC T20 WC 2022: भारत-पाक भिड़ंत में एक महीने से ज्यादा दिन,...

ICC T20 WC 2022: भारत-पाक भिड़ंत में एक महीने से ज्यादा दिन, लेकिन बिक गए सारे टिकट


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ICC Men’s T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. लोगों के जुनून का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं. आईसीसी ने अपने एक बयान में बताया है कि 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की सारी टिकटें बिक चुकी हैं.

हाइलाइट्स

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के सारे टिकट बिके
23 अक्टूबर को एमसीजी में भिड़ेंगी दोनो टीमें
16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट

नई दिल्ली. आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. हालांकि सुपर 12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. सुपर 12 के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला एक दिन बाद भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. लोगों के जुनून का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं. आईसीसी ने अपने एक बयान में बताया है कि 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की सारी टिकटें बिक चुकी हैं.

यही नहीं आईसीसी ने बताया है कि इस मुकाबले के लिए अतिरिक्त टिकटें भी जो निकली गई थीं वो भी महज कुछ मिनटों में बिक गई हैं. आईसीसी के अनुसार, ‘इस मुकाबले के लिए अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट निकाले गए थे, वो भी निकलने के कुछ मिनटों बाद ही बिक गए. इवेंट करीब आने पर एक ऑफिशियल रिसेल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा जहां फैंस फेस वैल्यू पर ही अपने टिकटों की अदला-बदली कर सकते हैं.

यही नहीं आईसीसी ने बताया है कि इस मुकाबले के लिए अतिरिक्त टिकटें भी जो निकली गई थीं वो भी महज कुछ मिनटों में बिक गई हैं. आईसीसी के अनुसार, ‘इस मुकाबले के लिए अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट निकाले गए थे, वो भी निकलने के कुछ मिनटों बाद ही बिक गए. इवेंट करीब आने पर एक ऑफिशियल रिसेल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा जहां फैंस फेस वैल्यू पर ही अपने टिकटों की अदला-बदली कर सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट हिंदी |