Home छत्तीसगढ़ रायपुर : भेंट-मुलाकात अभियान: मुख्यमंत्री श्री बघेल जगन्नाथपुर में ग्रामीणों से हुए...

रायपुर : भेंट-मुलाकात अभियान: मुख्यमंत्री श्री बघेल जगन्नाथपुर में ग्रामीणों से हुए रू-ब-रू   




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

सभी वर्गों के कल्याण के लिए हो रहे कार्य: मुख्यमंत्री 
समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी 
सिंचाई ग्राम औराभाठा को राजस्व ग्राम घोषित करने होगी पहल 
क्षेत्र के विकास के लिए दी अनेक कार्यों की सौगात 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विकासखण्ड बालोद अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में लोगों से भेंट-मुलाकात की। उन्होंने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य में समाज के सभी वर्गाे के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य में इस साल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक नवंबर से शुरू होगी। हमने फैसला किया है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त दीपावली त्यौहार के पहले 15 अक्टूबर को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी लाभ का व्यवसाय बन गया है। खेती किसानी के साथ ही पशुपालन को लाभदायक बनाया जा रहा। गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी की जा रही है। रूरल इंडस्ट्रीज पार्क के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को और सशक्त बनाया जा रहा है, ताकि सभी लोगों को रोजगार के अवसर मिले और वे आगे बढ़े।
 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनता से फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार बनने के बाद केबिनेट की पहली बैठक में 19 लाख किसानों को कर्ज माफी का लाभ दिलाया। साथ ही किसानों के हित में किसान न्याय योजना सहित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। जिससे उन्हें उनके उपज का भरपूर लाभ मिलने लगा है। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्राम जगन्नाथपुर में राशन कार्ड धारियों से चर्चा कर राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली। यहां ग्राम कोहका की श्रीमती चमेली देवदास टोला ने शक्कर 17 रूपए किलो के बजाय 20 रूपये में मिलने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने के निर्देश फ़ूडइंस्पेक्टर को दिए। मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के सबंध मे जानकारी ली। ग्राम बरही निवासी पशुपालक नरेंद्र सिन्हा ने कहा कि गोधन न्याय योजना बहुत ही लाभप्रद साबित हुआ है। साथ ही गोठान तथा चरागाह  निर्माण होने से उनके पशुओं के लिए समुचित चारा मिल रहा है। दिव्याराम धुर्वे ग्राम बरही ने बताया कि पूरे डेढ़ एकड़ फ़सल में जैविक खाद इस्तेमाल कर रहे। इस पर मुख्यमंत्री ने दिव्याराम धुर्वे को बधाई दी। श्री साहू ने कॉलेज में एलएलएम कोर्स के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। कोहोंगाटोला निवासी श्री देवांगन ने गांव के हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन की मांग की। प्रशांत बघेल सांकरा ने महाविद्यालय में कॉलेज खोलने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोंगो से बात-चीत कर मुख्यमंत्री हाट बाजर क्लिनिक  योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के क्रियान्वयन के सबंध में भी चर्चा की।
 मुख्यमंत्री की जगन्नाथपुर में की गई घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की। इनमें जगन्नाथपुर में शिव मंदिर के लिए 10 लाख रूपये, जुंगेरा से घूमका तक सड़क निर्माण शामिल है। इसी तरह दल्ली चौक बालोद से पाररास तक सड़क सौंदर्यीकरण, लाटाबोड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण की भी घोषणा की। तरौद में हाई स्कूल खोलने तथा ग्राम सांकरा में हायर सेकेंडरी स्कूल हेतु नवीन भवन के निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सिंचाई ग्राम औराभाठा को राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु आवश्यक पहल की जाएगी। उन्होंने बालोद में शीतला मंदिर सहित विभिन्न निर्माण कार्यों को मंजूरी दी तथा जगन्नाथपुर में मिनी स्टेडियम की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोमनी से अर्जुंदा मार्ग के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा तथा नेवारीकला के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा।