Home जानिए Sonam Kapoor Baby Name: सोनम कपूर के बेटे का हुआ नामकरण, फैमिली...

Sonam Kapoor Baby Name: सोनम कपूर के बेटे का हुआ नामकरण, फैमिली फोटो शेयर कर दिखाई ‘वायु’ की झलक




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Sonam Kapoor-Anand Ahuja Baby Name: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने बताया है कि कपल ने अपने बच्चे का नाम ‘वायु’ (Vayu) रखा है. मंगलवार को, कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यार सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें पीले रंग के कपड़ों में पोज देते देखा जा सकता है.

Sonam Kapoor Baby Name: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जब से मां बनी हैं, एक्ट्रेस के फैंस उनके बेटे की एक झलक पाने को बेताब हैं. अब अभिनेत्री ने अपने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है साथ ही अपने बेटे के नाम का भी ऐलान कर दिया है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने बताया है कि कपल ने अपने बच्चे का नाम ‘वायु’ रखा है. मंगलवार को, कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यार सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें पीले रंग के कपड़ों में पोज देते देखा जा सकता है.

क्लिक में, सोनम को अपने बेटे को प्यार से निहारते हुए देखा जा सकता है, वहीं उनके बगल में बैठे आनंद ने ‘वायु’ को अपनी बाहों में उठाया है. कैप्शन में सोनम ने बताया कि उनके बेटे का नाम ‘वायु’ रखा गया है. फोटो पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और फैमिली फोटो पर प्यार बरसा रहे हैं.

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हमारे जीवन में नई सांसें शामिल हो चुकी हैं. भगवान हनुमान और भीम के रूप में हमारी ताकत और हिम्मत का प्रतीक. सभी से अपने बेटे वायु कपूर आहुजा के लिए बस आशीर्वाद चाहते हैं. हिंदू धर्म में वायु पांच तत्वों में से एक प्रतीक है. वायु खुद में शक्तिशाली भगवान हैं. इसीलिए हमने अपने बेटे को वायु नाम दिया है.’

सोनम ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के नाम के महत्व को समझाया है. अपने पोस्ट में वह आगे लिखती हैं- ‘वह सांस के देवता हैं, हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं और वे हवा के अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली स्वामी हैं. वायु जीवन है, जो ब्रह्मांड में जीवन और बुद्धि की मार्गदर्शक शक्ति है. प्राण, इंद्र, शिव और काली के सभी देवता वायु से संबंधित हैं. वह जीवों में उतनी ही आसानी से प्राण फूंक सकता है, जितनी आसानी से वह बुराई को नष्ट कर सकता है. वायु को वीर, बहादुर और मंत्रमुग्ध करने वाला कहा जाता है.’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7