Home समाचार Ankita Murder Case: किस तरह हुई थी अंकिता की मौत? फाइनल पोस्टमार्टम...

Ankita Murder Case: किस तरह हुई थी अंकिता की मौत? फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, हुए कई खुलासे




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी कुछ दिन पहले लापता हो गई थी. बीते शनिवार को अंकिता का शव ऋषिकेश में एक नहर से बरामद किया गया था.

Uttarakhand Ankita Murder Case: उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड को लेकर फैले आक्रोश के बीच अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. फाइनल पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. साथ ही शरीर पर 4 से 5 चोट के निशान के बारे में पता चला है. रविवार को अंकिता (Ankita Bhandari Murder) का अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट आने बाद परिजनों ने उसे रोक दिया था. 

परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. हालांकि बाद में परिजनों ने अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया था. गौरतलब है कि 19 वर्षीय अंकिता भंडारी कुछ दिन पहले लापता हो गई थी. बीते शनिवार को अंकिता का शव ऋषिकेश में एक नहर से बरामद किया गया था. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. 

बीजेपी नेता के बेटे पर है हत्या का आरोप

अंकिता भंडारी जिस रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी वो पुलकित आर्य का ही है. पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया था. इसे मामले को लेकर आज एसआईटी के द्वारा प्रेस रिलीज की गई है. इसमें कहा गया कि अंकिता भंडारी की हत्या से सम्बन्धित प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत दिनांक 24 सितम्बर 2022 को रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई. 

एसआईटी ने जांच की शुरू

एसआईटी प्रभारी द्वारा एसआईटी सदस्यों के साथ मिलकर घटनास्थल पर पंहुचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर लिया गया है. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स से प्राप्त करके परिजनों को दिखा दी गई है. घटनास्थल से सभी भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्राप्त करके गहनता से विश्लेषण कर अध्ययन किया जा रहा है. 

एसआईटी (SIT) की ओर से कहा गया कि मामले के मुख्य गवाहों, रिसॉर्ट कर्मियों से पूछताछ जारी है. फॉरेन्सिक टीम द्वारा पहले ही घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. रिसॉर्ट में घटना के दिन ठहरने वाले गेस्ट की सूची प्राप्त करके गहनता से विवेचना की कार्यवाही की जा रही है. अभियुक्तों से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |