Home शिक्षा BHU Admission 2022: BSc (Hons) बायो, मैथ्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी,...

BHU Admission 2022: BSc (Hons) बायो, मैथ्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी, जानें कटऑफ मार्क्स




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

BHU Admission 2022 Merit list: बीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए बीएचयू की पहली मेरिट सूची 20 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जारी की गई थी. जानें कट-ऑफ मार्क्स.

BHU Admission 2022 Merit list: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने साल 2022-23 के लिए बीएससी (ऑनर्स) बायोलॉजी और बीएससी (ऑनर्स) गणित में यूजी प्रवेश 2022 के लिए पहली कट-ऑफ सूची जारी की है. फीस पे करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2022 है. बीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए बीएचयू की पहली मेरिट सूची 20 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जारी की गई थी. जानें कट-ऑफ मार्क्स.

बीएससी (ऑनर्स) गणित के लिए बीएचयू कट-ऑफ
-एफएमसी में सामान्य वर्ग के लिए 391.42187 और
-एमएमवी में 388.10558 है.
-एफएमसी में बीएससी (ऑनर्स) बायोलॉजी के लिए कट-ऑफ अंक 459.25716 और
-एमएमवी में 453.66769 है.

बीएचयू प्रवेश 2022: मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें
-बीएचयू यूजी प्रवेश पोर्टल bhuonline.in पर जाएं.
-एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड से लॉग इन करें.
-प्रत्येक कार्यक्रम के लिए बीएचयू यूजी पहली मेरिट लिस्ट देखें.
-पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

बीएचयू की पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार, एफएमसी और एमएमवी में बीए सोशल साइंस के लिए सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 352 है.
-165.6 अंक वाले छात्र बीए शास्त्री के लिए और
-एफएमसी में बीए आर्ट्स के लिए 340 और
-बीए आर्ट्स के लिए एमएमवी में 339 के लिए एलिजिबल होंगे.

बीएचयू की पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार, एफएमसी और एमएमवी में बीए सोशल साइंस के लिए सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 352 है.
-165.6 अंक वाले छात्र बीए शास्त्री के लिए और
-एफएमसी में बीए आर्ट्स के लिए 340 और
-बीए आर्ट्स के लिए एमएमवी में 339 के लिए एलिजिबल होंगे.