रायपुर, दिसम्बर 2022
भेंट-मुलाकात : ग्राम पिरदा, विधानसभा- बसना
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के तस्वीर पर माला अर्पित कर पूजा-अर्चना कर राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देखने आया हूं कि योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है या नहीं।
सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर पता करने के लिए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा-राजीव गांधी किसान योजना की चौथी किस्त 31 मार्च के पहले मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पूछा – कितने किसान टोकन ले चुके हैं धान खरीदी के लिए ! किसानों ने जवाब दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम योजनाएं बनाते हैं, उनका कितना लाभ मिल रहा है, वह देखने और आप सभी से मिलने आया हूँ।
17 दिसम्बर को हमारी सरकार 4 साल पूरे कर रही है। हमने जो वादा किया था वो पूरा किया।
सबसे पहले किसानों की ऋण माफी की। पच्चीस सौ रुपए में धान खरीदी की शुरुआत की । इस तरह किसानों से किया वादा हमने पूरा किया। घरेलू बिजली बिल भी आधा किया।