


Pathaan Trailer Launch: लम्बे समय से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस ‘पठान’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म में जहां शाहरुख के छाए रहने की उम्मीद है. वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी इम्प्रेस कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर में दिखा शाहरुख का जलवा.
25 जनवरी को रिलीज होगी यशराज बैनर तले बनी फिल्म.
मुंबई. साल 2023 की शुरुआत में सबसे बड़ी बॉलीवुड मूवी कोई आ रही है तो वह ‘पठान’ है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए लम्बे समय बाद शाहरुख खान कमबैक कर रहे हैं. यही कारण है कि फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह था. जब से मेकर्स की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि ट्रेलर 10 जनवरी सुबह 11 बजे जारी होगा, तब से ही फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मेकर्स ने ट्रेलर जारी किया, यह टॉकिंग पॉइंट बन गया और सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है.
ट्रेलर में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन कोई है तो वह है शाहरुख खान. पूरे ट्रेलर में शाहरुख ही छाए हुए हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. दीपिका अपने ग्लैम लुक से तो जॉन अपने टफ लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं. फिल्म 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.