Home खेल Rishabh Pant को IPL 2023 से बाहर होने पर भी नहीं होगा...

Rishabh Pant को IPL 2023 से बाहर होने पर भी नहीं होगा नुकसान, BCCI 16 नहीं 21 करोड़ देगी, जानिए क्यों?


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Rishabh Pant Health update: ऋषभ पंत की मुंबई में लिगामेंट इंजरी की सर्जरी हो गई है. उनके कम से कम 6 महीने मैदान से दूर रहने की बात कही जा रही है. ऐसे में पंत का आईपीएल 2023 में हिस्सा लेना मुश्किल है. अगर वो लीग के इस सीजन में नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई उनकी आईपीएल सैलरी के 16 करोड़ रुपये उन्हें देगी. इतना ही नहीं, बीसीसीआई पांच करोड़ रुपये और पंत को देगी. जानिए क्यों ऐसा होगा.

हाइलाइट्स

सड़क दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत की मुंबई में लिगामेंट इंजरी की सर्जरी हुई
पंत की चोट को देखते हुए मैदान पर उनकी वापसी में 6 महीने का वक्त लग सकता है
बीसीसीआई ने इसे देखते हुए पंत की आईपीएल सैलरी को लेकर बड़ा फैसला लिया

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषप पंत की सड़क हादसे में घायल होने के बाद मुंबई में लिगामेंट इंजरी के लिए सर्जरी हो चुकी है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सर्जरी के बाद उन्हें मैदान पर वापसी करने में 6 महीने से अधिक का वक्त लग सकता है. यानी पंत आईपीएल 2023 में शायद ही खेलते नजर आएं. अब सवाल ये है कि अगर पंत आईपीएल नहीं खेले तो क्या उन्हें 16 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिस कीमत में दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 के लिए रीटेन किया है तो इसका जवाब है हां. लेकिन यह पैसा फ्रेंचाइजी नहीं, बल्कि बीसीसीआई देगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस मुश्किल घड़ी में ऋषभ पंत के साथ खड़ा है. ना सिर्फ उनके इलाज का सारा खर्चा बीसीसीआई उठा रही है, बल्कि उनके कमर्शियल हितों का भी ध्यान रखने का फैसला लिया है. इस साल आईपीएल में पंत के न खेलने के बावजूद बीसीसीआई दिल्ली कैपिटल्स से उनकी 16 करोड़ की आईपीएल सैलरी का पूरा भुगतान करेगा. इतना ही नहीं, बोर्ड उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलने वाली एनुअल रीटेनरशिप फीस के 5 करोड़ रुपये का भी एकमुश्त भुगतान करेगी. क्योंकि पंत अगले 6 महीने तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे.

बीसीसीआई देगी पंत को पूरी आईपीएल फीस
अब ये सवाल सबके मन में है कि अगर पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था और आईपीएल 2023 के लिए रीटेन किया है तो फिर पंत की आईपीएल सैलरी का पैसा बीसीसीआई क्यों देगी. तो इसकी वजह एक नियम है. दरअसल, सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का बीमा होता है. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, चोट के कारण आईपीएल से बाहर होने की स्थिति में इन खिलाड़ियों को बोर्ड द्वारा पूरा भुगतान किया जाता है. संबंधित फ्रेंचाइजी नहीं, बल्कि बीमा कंपनी सैलरी पेमेंट करती है.

ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने 2021-22 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-ए में रखा है. इसमें शामिल खिलाड़ियों को एनुअल रीटेनरशिप फीस के तौर पर 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. पंत लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें एकमुश्त यह राशि देने का फैसला लिया है. दीपक चाहर को भी आईपीएल 2022 से ठीक पहले चोट लग गई थी. उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के नियम के मुताबिक उन्हें पूरा पैसा मिला था.

पंत की चोट की वास्तविक स्थिति क्या है?
ऋषभ का ऑपरेशन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने किया था. उनके घुटने की सर्जरी जटिल थी. क्योंकि इसमें एसीएल और एमसीएल दोनों लिगामेंट की सर्जरी शामिल थीं. एसीएल वो लिगामेंट होता है, जो जांघ की हड्डी को शिनबोन से जोड़ता है और घुटने के जोड़ को स्थिर रखने में मदद करता है. एमसीएल ऊपरी पिंडली की हड्डी की सतह से निचली जांघ की हड्डी तक जाता है. पंत को सर्जरी से उबरने में कम से कम 4 महीने लगेंगे और मैच फिटनेस हासिल करने में अतिरिक्त दो महीने. यानी वो 6 महीने से पहले मैदान पर नहीं लौट पाएंगे.